लखनऊ

उत्तरप्रदेश में तैनात ये 5 IPS अधिकारी आज हो रहे है सेवानिवृत

Shiv Kumar Mishra
31 Jan 2023 12:15 PM IST
उत्तरप्रदेश में तैनात ये 5 IPS अधिकारी आज हो रहे है सेवानिवृत
x

उत्तर प्रदेश में आज 6 आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत होने जा रहे है। इन अधिकारीयों में एक डीजी और चार डीआईजी और एक एसपी लेवल के अधिकारी है। आज इन सभी अधिकारीयों को रिटायरमेंट के अवसर पर सहयोगी अधिकारियों ने कार्यक्रम भी आयोजित किए है।

DG गोपाल लाल मीणा

डीजी कोआपरेटिव सेल जीएल मीना समेत नौ आईपीएस अफसर इस माह से लेकर अगले माह के अंत तक रिटायर होने जा रहे हैं। इन अफसरों की सेवानिवृत्ति से जहां विभाग में फेरबदल होगा, वहीं वरिष्ठता में बदलाव आने के साथ ही प्रोन्नतियों के अवसर भी बढ़ेंगे।

वर्ष 1987 बैच के आईपीएस गोपाल लाल मीना यूपी कैडर के आईपीएस अफसरों में तीसरे नंबर पर हैं। वह वरिष्ठता में डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल और डीजी ट्रेनिंग डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह के बाद आते हैं।

DIG स्वामी प्रसाद

आईपीएस स्वामी प्रसाद डीआईजी विशेष जांच के पद पर तैनात है। यह यूपी पुलिस में पीपीएस कैडर से भर्ती हुए थे। प्रमोशन के तौर पर इन्हे 2007 बैच में आईपीएस कैडर मिला था। यूपी के जनपद गाजीपुर जिले के रहने वाले है। इससे पहले की महत्त्वपूर्ण जगहों पर काम कर चुके है।

DIG 112 सुमित्रा यादव

आईपीएस सौमित्र यदाव डीआईजी 112 के पद पर तैनात है। यह यूपी पुलिस में पीपीएस कैडर से भर्ती हुए थे। प्रमोशन के तौर पर इन्हे 2007 बैच में आईपीएस कैडर मिला था। यूपी के जनपद मुरादाबाद जिले के रहने वाले है। इससे पहले की महत्त्वपूर्ण जगहों पर काम कर चुके है।

DIG सहारनपुर सुधीर कुमार

आईपीएस सुधीर कुमार डीआईजी सहारनपुर के पद पर तैनात है। यह यूपी पुलिस में पीपीएस कैडर से भर्ती हुए थे। प्रमोशन के तौर पर इन्हे 2007 बैच में आईपीएस कैडर मिला था। यूपी के जनपद बिजनौर जिले के रहने वाले है। इससे पहले एसएसपी मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, आगरा, आजमगढ़ एसएसपी, एसटीएफ के पदों पर काम कर चुके है। आज विभाग से सेवानिवृत हो रहे है।

DIG ट्रेनिंग (HQ) महेंद्र यादव

आईपीएस महेंद्र यादव डीआईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात है। यह यूपी पुलिस में पीपीएस कैडर से भर्ती हुए थे। प्रमोशन के तौर पर इन्हे 2007 बैच में आईपीएस कैडर मिला था। यूपी के जनपद गाजीपुर जिले के रहने वाले है। इससे पहले की महत्त्वपूर्ण जगहों पर काम कर चुके है।

SP संजय कुमार- द्वितीय

आईपीएस संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात है। यह यूपी पुलिस में पीपीएस कैडर से भर्ती हुए थे। प्रमोशन के तौर पर इन्हे 0000 बैच में आईपीएस कैडर मिला था। यूपी के जनपद गाजीपुर जिले के रहने वाले है।

बता दें कि रिटायर हो रहे सुधीर कुमार सिंह डीआईजी सहारनपुर रेंज व महेन्द्र देव डीआईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। शासन को डीआईजी सहारनपुर रेंज जैसे अहम पद पर तैनाती करनी होगी। आज ही रिटायर होने जा रहे संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।

Next Story