
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी के ये 7 IPS अफसर...

उत्तर प्रदेश कैडर के 7 आईपीएस अफसर अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इनमें अभी अधिकारी एडीजी रेंक के है। इन अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यूपी में आगरा जोन के एडीजी का पद खाली हो जाएगा।
केंद्र में एडीजी स्तर पर 7 IPS का इम्पैनलमेंट
1-आईपीएस राजीव कृष्णा 1991 बैच के अधिकारी है। इस समय एडीजी विजिलेन्स के पद पर तैनात है। अब प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में जाएंगे।
2-आईपीएस राजा श्रीवास्तव 1994 बैच के अधिकारी है। इस समय डीजीपी मुख्यालय में तैनात है। अब केंद्र के लिए इम्पैनल्ड किए गए है।
3- आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ 1995 बैच के अधिकारी है। इस समय एडीजी आगरा जोन का पद पर तैनात है। केंद्र में इम्पैनल्ड किए गए है।
4- आईपीएस रवि लोकू 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
5- आईपीएस विजय भाटिया भी केंद्र में इम्पैनल्ड किए गए है। आईपीएस विजय भाटिया 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इस समय एडीजी MEH के पद पर तैनात है।
6- आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर, इस समय डीजीपी मुख्यालय में तैनात है। अब केंद्र के लिए इम्पैनल्ड किए गए है।




