लखनऊ

Inspector Sanjay Singh Death: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की मौत

Shiv Kumar Mishra
6 March 2022 10:35 AM IST
Inspector Sanjay Singh Death: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की मौत
x
लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसे में इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की मौत हो गयी.

लखनऊ : यूपी से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. सूबे की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसे में इंस्पेक्टर सैरपुर संजय सिंह की मौत हो गयी. मिल रही जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना क्षेत्र के भिटौली के पास देर रात ट्रक से हादसा हुआ है. हाल ही में लखनऊ कमिश्नरेट में सैरपुर नया थाना बनाया गया था. जिसमें तैनाती थी.

मड़ियाव थाना क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग पर बीती रात को बेकाबू ट्रक की टक्कर से पुलिस कमिश्नरेट में हाल ही में बने नये सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार की मौत हो गई।

एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने बताया कि बीते कुछ माह पहले ही मड़ियांव और काकोरी का कुछ क्षेत्र काटकर नया थाना सैरपुर बनाया गया था। इस थाने की कमान मूलरुप से बिहार के औरंगाबाद निवासी बैच 2001 के इंस्पेक्टर संजय कुमार संभाल रहे थे। जब यह नया थाना बना था तो इसका उद्घाटन चुनाव के कारण नहीं हो सका था। सोमवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हाथों थाने का उद्घाटन होना था, जिस कार्यक्रम की तैयारी में थानेदार लगे थे।

देर रात को इंस्पेक्टर सीतापुर रोड भिठौली क्रासिंग के पास से अपनी कार से कही जा रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल इंस्पेक्टर को ट्रामा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संजय कुमार यहां एल्डिको में परिवार के साथ रहते थे। हादसे में इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया, जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, एसीपी चौक आईपी सिंह व अन्य पुलिस अफसर पहुंचे।

Next Story