लखनऊ

IAS transferre News : यूपी में दो दर्जन आईएएस के तबादले, कई जिलों के बदले जिलाधिकारी

Shiv Kumar Mishra
22 Feb 2023 9:00 AM IST
IAS transferre News : यूपी में दो दर्जन आईएएस के तबादले, कई जिलों के बदले जिलाधिकारी
x
उत्तर प्रदेश में दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। IAS अफ़सरो के तबादले में चौकाने वाले नाम !

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को ओर तीव्रता प्रदान करते हुए दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है

यूपी में 2 दर्जन IAS अफसरों के तबादले

रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज

लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं

अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए

अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने

हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त

रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन

अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने

अजय चौहान PWD में बने रहेंगे

सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने

संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए

प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं

निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया

IAS मेधा रूपम ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई है

IAS अंजनेय कुमार सिंह दोबारा कमिश्नर मुरादाबाद बनाये गये IAS अंजनेय कार्यकाल पूरा होने के बाद DM मुरादाबाद को अतिरिक्त चार्ज कमीश्नर का मिला था, DOPT से 1 साल की प्रतिनियुक्ति बढ़ने का बाद नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया।

IAS इशू रस्तोगी कलेक्टर झांसी बनाई गई

Next Story