लखनऊ

फिर खुली बीजेपी नेताओं की पोल, सीएम योगी और बिहार के राज्यपाल का यह वीडियो हुआ वायरल

Special Coverage News
21 Oct 2018 11:29 PM IST
फिर खुली बीजेपी नेताओं की पोल, सीएम योगी और बिहार के राज्यपाल का यह वीडियो हुआ वायरल
x

उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के पार्थिव शरीर को दिल्ली से लखनऊ लाया गया. उनका निधन दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उनके पार्थिव शरीर की अगवानी लखनऊ हवाईअड्डे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय सरकार के कई मंत्रियों ने की. उनके पार्थिव शरीर को विधान भवन में दर्शनाथ हेतु रखा गया. ताकि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन नवेल राज्य के कई मंत्री श्रद्धांजलि देने के दौरान हसते नजर आए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अस्थि विसर्जन के दौरान भी कई भाजपा नेताओं का हंसने का वीडियो वायरल हुआ. श्रद्धांजलि के दौरान अगर हंसने का वीडियो वायरल होता है तो यह सबसे शर्मनाक है वीडियो में प्रदेश के मुखिया और पड़ोसी प्रदेश के राज्यपाल प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्य हंस रहे हैं किसी को श्रद्धांजलि देने से क्या फायदा.




इस तरह का वीडियो जनता के सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन समेत सभी भाजपा नेताओं की फजीहत हो रही है. मालूम हो कि एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड सहित दो राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके थे. उनके निधन पर शोक की लहर दौड़ गई . उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कर दिया क्या

Next Story