लखनऊ

CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, WhatsApp पर आया मैसेज, केस दर्ज

Arun Mishra
25 April 2023 5:21 AM GMT
CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, WhatsApp पर आया मैसेज, केस दर्ज
x
धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कराया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद सूबे की पुलिस ने अज्ञात के खियलद मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, 'डायल 112' पर संदेश के माध्यम से धमकी मिली थी। पुलिस ने बताया कि कॉल के दौरान व्यक्ति ने ''सीएम योगी को जल्द जान से मारने'' की धमकी दी.'' धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज कराया. आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी दी गई हो, योगी सरकार के सख्त कदमों के चलते कई बार उन्हें इस की धमकी दी जा चुकी है. एक हफ्ते पहले भी उन्हें फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर की गई थी, इस पोस्ट में भी सीएम योगी गोली से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.

Next Story