लखनऊ

यूपी मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में मेदांता में किया भर्ती

Shiv Kumar Mishra
15 Aug 2020 12:02 PM GMT
यूपी मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में मेदांता में किया भर्ती
x

लखनऊ :कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्होंने अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सुबह ही उनकी किडनी फेल हो गई. फिलहाल उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हाल ही में चेतन चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

जुलाई के महीने में चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब चेतन चौहान की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात गंभीर बनी हुई है. चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांव विधानसभा के विधायक हैं.

भाजपा से लोकसभा सांसद रह चुके हैं चेतन चौहान

बता दें कि चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम बल्लेबाज रह चुके हैं. वहीं अब चौहान भारतीय राजनीति सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. इस समय अमरोहा जिले से विधानसभा सदस्य है और योगी सरकार में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान है.

वहीं चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा चेतन चौहान ने सात एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मुकाबलों मे चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज हैं. इनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है.

Next Story