
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी पुलिस को मिली...
लखनऊ
यूपी पुलिस को मिली सौगात, 7360 हेड कांस्टेबल बने दरोगा
Special Coverage News
1 Sept 2018 11:38 AM IST

x
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को दी सौगात 7360 हेड कांस्टेबल दरोगा के लिए प्रमोट हो गए है. प्रमोशन के बाद लम्बित पड़ी जांचों में तेजी आएगी. अब तक दरोगा की कमी के चलते जांच समय पर नहीं हो पाती थी. जिसमें से अभी साढ़े तीन हजार दरोगा इंस्पेक्टर बनाये जा चुके है. इस लिहाज से यह प्रमोशन अहम माने जा रहे है.
यूपी में 40075 पद दरोगा के है. जिनमे से वर्तमान में 17496 ही दरोगा है. वाकी पद रिक्त पड़े है. रिक्त पद 22579 है. 7360 हेड कांस्टेबल दरोगा बनने से यूपी में 15000 लगभग खाली रह जाएंगे.
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रमोशन की फाइल को मंजूरी दे दी है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रमोशन में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की है. देखने वाली बात ये है कितना असर होता है सीएम की नाराजगी का. कितनी जल्दी यह मुख्य आरक्षी दरोगा बन पाते है.
Next Story