लखनऊ

यूपी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर DGP प्रसंशा चिन्ह विजेता अधिकारियों ,कर्मचारियों सूची की जारी, देखिये पूरी सूची

Shiv Kumar Mishra
11 Aug 2020 2:45 PM IST
यूपी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर DGP प्रसंशा चिन्ह विजेता अधिकारियों ,कर्मचारियों सूची की जारी, देखिये पूरी सूची
x
UP Police releases DGP procession winning officers, employees list on Independence Day

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया हितेश चंद्र अवस्थी ने राज्य में कार्यरत पुलिस अधिकारी और कर्मचरियों को स्वतंत्रता दिवस पर DGP प्रसंशा चिन्ह मिलनेवाले अधिकारियों ,कर्मचारियों के नाम घोषित कर दिए है.

सूबे के 217 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को डीजी सिल्वर मेडल मिलेगा.15 अगस्त के मौके पर डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम पाने वालों में 12 अधिकारी और कर्मचारी शामिल है.एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश, आईजी एसके भगत,एसएसपी मेरठ अजय साहनी,एडिशनल एसपी अभय त्रिपाठी, आरके गौतम और दुर्गेश कुमार को डीजीपी का प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह मिलेगा.

15 अगस्त को डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड पाने वालों में 33 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम है .गोल्ड मेडल पाने वालों में डीजी EOW आरपी सिंह, आईजी दीपेश जुनेजा,डीआईजी साधना गोस्वामी, राकेश सिंह ,एसएसपी बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, चंदौली, बस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर एडिशनल एसपी में सर्वेश मिश्रा बलवंत चौधरी सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय मल्ल यादव को मिलेगा.

सिल्वर मेडल पाने वालों में डीजीपी के जीएसओ रवि जोसफ़ लोकु,आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे, एसएसपी इटावा आकाश तोमर, फिरोजाबाद सोनभद्र हमीरपुर एसपी श्लोक कुमार, प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित, बलिया, मऊ, भदोही ,एडिशनल एसपी दिनेश यादव, सीओ लाल प्रताप सिंह और विशाल पांडे को भी डीजीपी का सिल्वर मेडल दिया जाएगा.

DG COMMENDATION SILVER पाने वालों में लखनऊ एडीसीपी सेंट्रल ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष मिश्र समेत कई पुलिस कर्मी शामिल है.

देखिये सूची


























Next Story