लखनऊ

उत्तर प्रदेश: PCS-2018 मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, 2670 हुए इंटरव्यू के लिए सफल

Arun Mishra
23 Jun 2020 3:53 PM GMT
उत्तर प्रदेश: PCS-2018 मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, 2670 हुए इंटरव्यू के लिए सफल
x
रिज़ल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http:/uppcs.up.nic.in पर देखा जा सकता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS-2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया. 984 पदों के इंटरव्यू के लिये 2670 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. PCS-2018 में कुल 988 पद हैं, इनमें से 4 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है. इंटरव्यू की डेट अभी घोषित नहीं की गई है. रिज़ल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http:/uppcs.up.nic.in पर देखा जा सकता है.

अभ्यर्थियों के मार्क्स, कटऑफ की जानकारी अंतिम परिणाम के बाद दी जाएगी

मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के मार्क्स, कटऑफ की जानकारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट आने के बाद दी जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि PCS-2018 में शामिल अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त के 1 और लेखाधिकारी नगर विकास के 3 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है. अब इन पदों पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

PCS और ACF/RFO की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी. यह पहला मौका था जब यह सभी परीक्षाएं एक साथ करवाई गई थी. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था. 988 पदों के लिए 19096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर 5/10/2019 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में बदलाव करते हुए, उत्तर प्रदेश के बाहर की 160 महिला अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया था. मुख्य परीक्षा 18-22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ में हुई थी, जिसमें 16738 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Next Story