लखनऊ

Parivartan Chowk Lucknow: परिवर्तन चौक पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का हंगामा

Shiv Kumar Mishra
31 May 2022 12:08 PM IST
Parivartan Chowk Lucknow: परिवर्तन चौक पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का हंगामा
x

लखनऊ। लखनऊ की सड़कों पर शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों के प्रदर्शन से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। परिवर्तन चौराहे पर नियुक्त की मांग लेकर दो घंटे तक हंगामा और नारेबाजी हुई। पुलिस, प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारी विधानभवन की ओर कूच करने और सीएम से मुलाकात पर अड़े रहे। इस दौरान चौराहे पर जाम भी लगा।

हाथों में मांगों से संबंधित तख्ती और सिर पर टोपी पहने 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों को पुलिस ने मनाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। प्रदर्शनकारियों ने बेरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। काफी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने बेरीकेडिंग से बाहर नहीं निकलने दिया।

समझाने के बाद अभ्यर्थी जब पीछे नहीं हटे तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने हाथ जोड़कर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश की। फिर भी नहीं मानें तो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर रोडवेज बसों से इको गार्डेन भेज दिया। पुलिसिया कार्रवाई में कई अभ्यर्थी चोटिल भी हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अमित गंगवार, कृष्णानंद, पूजा, शानू समेत कई अन्य अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं।

एक साल से चल रहा आंदोलन

69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में विसंगति को लेकर एक वर्ष से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। नेतृत्व कर रहे अमरेन्द्र सिंह बताते हैं कि सरकार ने जनवरी में नियुक्ति का निर्णय लिय, अभी तक नियुक्ति नहीं मिली।

Next Story