लखनऊ

यूपी के सबसे बड़ी खुशखबरी, तीन जिले हुए कोरोना मुक्त

Shiv Kumar Mishra
18 April 2020 6:35 PM IST
यूपी के सबसे बड़ी खुशखबरी, तीन जिले हुए कोरोना मुक्त
x
यूपी से आई राहत भरी खबर, पीलीभीत, प्रयागराज और हाथरस हुए कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश के तीन जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं. ये पूरे प्रदेश के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि यूपी कोरोना के नेशनल एवरेज में सबसे अच्छे पायदान पर है. यहां मामले कम हैं. ठीक होनेवाले लोगों की संख्या ज्यादा है.

पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस वे जिले हैं जहां कोरोना पॉजिटव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और नए मरीज सामने नहीं आ हैं. कोरोना मुक्त हुए जिलों के प्रशासन को हर रोज सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है.

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 869 केस रह गए हैं. कई जिलों मे कोरोना खत्म हुआ है. आइसोलेशन वार्ड में 1025 लोग हैं. प्रदेश में 10 हजार आइसोलेशन बेड हैं. इसके अलावा क्वारनटीन बेड 15 हजार हो चुके हैं.अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी मे 6603 नई ईकाइयों को शुरू किया गया है.

इसमें सैनिटाइजर,आटा, चावल, दाल मिल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की यूनिट्स शामिल हैं. वहीं, यूपी के राजस्व विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में एक लाख से भी ज्यादा लोग शेल्टर होम्स में अपनी क्वारनटीन अवधि पूरे कर चुके थे जिसके बाद उन्हें होम क्वारनटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14 हजार के पार

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Story