लखनऊ

उत्तरप्रदेश मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, देखकर ही घरों से निकलें बाहर

Shiv Kumar Mishra
2 Jan 2021 1:47 PM GMT
उत्तरप्रदेश मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, देखकर ही घरों से निकलें बाहर
x

उत्तरप्रदेश मौसम विभाग ने 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच शीतलहर और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. आप मौसम विभाग की चेतवानी जानकर ही बाहर निकलें ताकि भीषण ठंड और शीत लहर का शिकार न हो जाय.

मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक़ 3 और 4 जनवरी को शाहजहांपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है.

जबकि 5 और 6 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

बता दें कि बीती एक जनवरी रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. जिसके मुताबिक वारिस हो रही है , अब आने वाले समय भीषण शीत लहर का प्रकोप आपको परेशान करता नजर आएगा.

Next Story