लखनऊ

यूपी में पिटबुल समेत इन नस्लों के कुत्तों को पालने पर लगेगी रोक

Shiv Kumar Mishra
9 Aug 2022 12:01 PM IST
यूपी में पिटबुल समेत इन नस्लों के कुत्तों को पालने पर लगेगी रोक
x

Uttar Pradesh Urban Development Department, Pitbull, Rottweiler, Mastiff: उत्तर प्रदेश में पिटबुल समेत अन्य कुत्तों के हिंसक होने के बाद इन कुत्तों की प्रजातियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है। अब राज्य में कुत्तों की तीन प्रजातियों को रखने पर रोक रहेगी और राज्य का नगर विकास विभाग पिटबुल, रॉटविलर और मास्टिफ पर बैन लगाने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक विशेष सचिव की अध्यक्षता में हुई दो दौर की बैठक में सहमति बनने के बाद अब इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए नगर विकास मंत्री के पास भेजा जाएगा। असल में राज्य में कुत्तों के हमलों की कई घटनाएं सामने आ गयी हैं और लगातार कुत्ते हिंसक हो रहे हैं और हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों ही लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के हमले में उसकी मालकिन की मौत हो गयी थी। जबकि दो दिन पहले मेरठ में भी पिटबुल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद अब इस प्रजाति के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।

कुत्तों की इन वैराइटी पर बैन लगने के बाद लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे लेकिन अभी तक नगर निगम कुत्तों की इन तीन प्रजातियों को रखने के लिए लाइसेंस जारी करता है।बताया जा रहा है कि इन वैराइटी पर बन लगने के बाद पुराने लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे और कुत्तों को भी जब्त कर लिया जाएगा।

अभी नगर निगम इन तीनों प्रजाति के कुत्तों को पालने के लिए लाइसेंस जारी करता है। लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद इनके लाइसेंस भी निरस्त हो जाएंगे। जिन लोगों ने इन तीनों प्रजाति के कुत्ते पाले हैं निगम उनसे कुत्ते जब्त कर लेगा। लखनऊ में 27 लोगों ने पिटवुल पालने का लाइसेंस ले रखा है, जबकि 178 लोगों के पास रॉटविलर कुत्ता है।

लखनऊ में पिछले दिनों ही पिटबुल का मामला सामने आया था जिसमें पिटबुल ने अपनी ही मालकिन पर हमला कर उसे मार डाला था हालांकि बाद में नगर निगम ने पिटबुल में अपने कब्जे में रखा लेकिन बाद में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के दखल के बाद पिटबुल को उसके मालिक को सौंप दिया गया।

Next Story