लखनऊ

विवेक तिवारी हत्या : गृहमंत्री राजनाथ ने सीएम योगी से की बात , कहा उठाएं कारगर कदम

Special Coverage News
29 Sept 2018 10:28 PM IST
विवेक तिवारी हत्या : गृहमंत्री राजनाथ ने सीएम योगी से की बात , कहा उठाएं कारगर कदम
x

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की और लखनऊ में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति ने कथिक हत्या के मामले में उनसे प्रभावी कदम उड़ाने को कहा है . लखनऊ के गोमती नगर में चेकिंग के दौरान कार नहीं रोकने पर शनिवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने 38 वर्षीय विवेक तिवारी को गोली मार दी .


गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा , 'लखनऊ में हुए विवेक तिवारी मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है . मैंने मुख्यमंत्री को इस प्रकरण में प्रभावी और न्यायोचित करके कार्यवाही करने के लिए कहा . गृहमंत्री के एक अधिकारी ने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सिंह ने मुख्यमंत्री से ठोस कदम उठाने को कहा .



गृहमंत्री लोकसभा में लखनऊ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है . एप्पल में काम करने वाले विवेक तिवारी की सहयोगी सना खान उनके साथ ही थीं .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले कि सीबीआई जांच भी होगी .

Next Story