लखनऊ

अनुदेशक और शिक्षा मित्र को यूपी सरकार कब देगी बोनस, दीपावली के चार रहे शेष

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2022 5:57 AM GMT
अनुदेशक और शिक्षा मित्र को यूपी सरकार कब देगी बोनस, दीपावली के चार रहे शेष
x

उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक और शिक्षा मित्र सबसे दयनीय हालत में जिंदगी जी रहे है। इन सबके घर में दीपावली की रोशनी हो इसलिए स्पेशल कवरेज न्यूज के संपादक शिवकुमार मिश्रा लगातार इनकी आवाज इनके हक के लिए उठा रहे है।

अब दीपावली के पर्व पर जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए डीए को बढ़ाकर सरकारी कर्मचारियों को देने की घोषणा की है। इस घोषणा को देखते हुए सीएम योगी को संविदा कर्मियों और शिक्षा विभाग के अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को भी वोनस के रूप में एक माह का अतिरिक्त मानदेय देकर इनके परिवार में भी खुशखबरी देने की घोषणा करनी चाहिए।

सीएम की इस घोषणा से 2700 अनुदेशक परिवार और एक लाख चालीस हजार शिक्षा मित्रों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। सीएम से लगातार अनुदेशक और शिक्षा मित्र न्यूनतम वेतनमान पर नियमित करने की मांग भी करता या रहा है। जिस पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ को गंभीरता से विचार करके इसका समाधान करना चाहिए।

Next Story