लखनऊ

जानें कौन है? संजय निषाद जो 2022 में BJP से डिप्टी CM कि डिमांड

सुजीत गुप्ता
23 Jun 2021 6:59 AM GMT
जानें कौन है? संजय निषाद जो 2022 में BJP से डिप्टी CM कि डिमांड
x
संजय निषाद ने दावा किया कि यूपी की 160 सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है। राज्य में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट हैं।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में बीजेपी का बैठकों का दौर शुरू हो गया है और फिर से 2022 में अपनी सरकार बनाने की जुगत में लगी है तो वही अब भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने 2022 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा से बड़ी मांग की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें एक कैबिनेट पोस्ट और एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। हमारी मांग है कि आगामी चुनाव में भाजपा की तरफ से मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए। अगर भाजपा ऐसा करती है इससे चुनाव में फायदा मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी। संजय निषाद ने दावा किया कि यूपी की 160 सीटों पर निषाद समुदाय का प्रभाव है। राज्य में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट हैं।

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात में संजय निषाद ने केंद्र और राज्य सरकार में एक-एक मंत्री पद की मांग की थी. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर अपनी मांग दोहराई थी. मुलाकात में उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.

गोरखपुर में चलाते थे इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक

छह साल पहले तक संजय निषाद को निषाद समुदाय और इनके लिए काम करने वाले कुछ लोग ही जानते थे। संजय अचानक लाइमलाइट में तब आए, जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सीट पर बीजेपी को हराने के लिए काम किया। उन्होंने 2013 में निषाद पार्टी बनाई। उससे पहले वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीता वाटिका रोड पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक चलाते थे। संजय ने शुरुआत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए काम किया। 2002 में उन्होंने पूर्वांचल मेडिकल इलेक्ट्रो होम्योपैथी असोसिएशन बनाया। वह अपनी मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी गए।

Next Story