
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में भाजपा का नया...
यूपी में भाजपा का नया अध्यक्ष कौन, लेकिन पश्चिमी यूपी का दावा मज़बूत !

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रदेव सिंह के योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अब नए बीजेपी के नए प्रदेश की खोज़ तेज़ हो गई है.पश्चिमी यूपी से नया अध्यक्ष होने की अटकलें हैं. कई वर्तमान सांसदों के नाम चर्चा में चल रहे हैं. योगी और वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली दौरे के दौरान यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने की अटकलें है. भाजपा सूत्र बताते है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिहाज़ से राज्य में नया प्रदेश अध्यक्ष चुनना चाहती है.
यूपी में मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य पूर्वी यूपी के इलाक़े से हैं. मोदी कैबिनेट में भी पूर्वांचल और अवध का प्रतिनिधित्व ज़्यादा है. 2014 और 2019 में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान क्रमशः लक्ष्मीकांत बाजपेयी और महेंद्र नाथ पांडेय के हाथ में थी ऐसे में पार्टी 2022 में प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाना चाहेगी.
पश्चिमी यूपी से ये नाम चर्चा में
पश्चिमी यूपी से अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम , कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के नामों के साथ साथ पूर्व मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा का नाम चर्चा में है. पूर्वी यूपी से आने वाले बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी और विधान परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक के नामों की भी चर्चा है.वैसे विधानसभा चुनावों में रणनीतिक तौर पर विजय दिलाने वाले दोनो प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य 2017 और स्वतंत्र देव सिंह 2022 पिछड़ें वर्ग से आते रहे है ,और विजय ले बाद मंत्रिमंडल में शामिल हो गए.
दिल्ली में होगी बैठक
लोकसभा में ब्राह्मण और विधानसभा में समीकरणों को देखते हुए पिछड़ा अध्यक्ष भाजपा संगठन को सियासी लाभ पहुँचाता रहा है. दिल्ली में होने वाली बैठकों में आज मुख्यमंत्री योगी दोनो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य साथ में संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नेता अपना सुझाव और विकल्प भी राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखेगें.
साभार अवनीश विद्यार्थी जी




