लखनऊ

1090 में तैनात पति के खिलाफ पत्नी ने कराया उत्पीड़न का केस दर्ज

Sakshi
10 Jan 2022 5:57 AM GMT
1090 में तैनात पति के खिलाफ पत्नी ने कराया उत्पीड़न का केस दर्ज
x
विमेन पावर लाइन (1090) में तैनात दरोगा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

विमेन पावर लाइन (1090) में तैनात दरोगा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का केस दर्ज किया गया है। विकासनगर थाने में दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इस मामले में दरोगा समेत छह लोग आरोपी बनाए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर आनंद तिवारी के मुताबिक, अंबेडकरनगर निवासी दीपू की शादी तीन साल पहले विकासनगर सेक्टर-8 में रहने वाले सुनील दीक्षित से हुई थी। सुनील दीक्षित वर्तमान में विमेन पावर लाइन (1090) में तैनात है। दीपू का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। विरोध पर उसकी पिटाई की गई। आरोप है कि छह जनवरी को पति सुनील दीक्षित व अन्य ने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। दूसरे दिन सात जनवरी को दीपू ने विकासनगर थाने में पति सुनील दीक्षित, ससुर गिरिजा, शुभम, सुमन, सुशील और मारकंडे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमले की तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर आनंद तिवारी के मुताबिक, मामले की विवेचना एसआई रश्मि सिंह को दी गई है।

Sakshi

Sakshi

    Next Story