लखनऊ

अभी अभी योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा इस अवैध काम के खिलाफ विशेष अभियान

Shiv Kumar Mishra
31 March 2023 2:14 PM GMT
अभी अभी योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा इस अवैध काम के खिलाफ विशेष अभियान
x
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अवैध वाहन स्टैण्ड संचालन, अवैध वसूली एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण वालों की जांच हेतु 1 अप्रैल से 15 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत प्रदेश मे अवैध टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध आगामी 1 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये है। सड़क राजमार्गो पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये है।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, समस्त पुलिस आयुक्त, समस्त जिलाधिकारी व समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश निर्गत कर दिये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश के सभी जनपदों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पी0डब्लू0डी0, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित की जायेगंी। यह विशेष टीमें अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैण्ड तथा संचालित अवैध वाहनों, अवैध पार्किंग व अन्य अवैध परिवहन गतिविधियों को रोकने हेतु कराकर अवैध रूप से संचालित गतिविधियों तथा संचालित करने वाले ठेकेदारों आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर प्र्रभावी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगी।

संजय प्रसाद ने कहा है कि सड़क राजमार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इस सम्बन्ध मंे जनपद स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाय। सड़को पर से अवैध अतिक्रमण यथा अवैध बाजार, रेहड़ी, ठेले तथा अवैध होर्डिंग आदि हटवाने हेतु नगर निकाय, पी0डब्लू0डी0, विकास प्राधिकरण तथा जनपदीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्ययोजना के अनुरूप अभियान चलाकर कार्रवाई की जाय। अतिक्रमण हटवाने से पूर्व वैकल्पिक स्थल व वेंडिग जोन हेतु स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाय। वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहॉ पर व्यवस्थापित कराये जाय।

प्रमुख सचिव गृह ने यह भी कहा है कि सड़क राजमार्गो पर किसी प्रकार की अवैध वसूली न होने पाये। अवैध टोल वैरियर, अवैध तहबाजारी वसूली तथा सड़को पर लगने वाले मार्केट से अवैध वसूली के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग, जिला प्रशासन तथा तहसील/नगर निकाय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इसके अलावा समस्त अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, अपराधियों तथा माफिया तत्वों को चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाय। ऐसी अवैध गतिविधियॉ संचालित करने वाले अभ्यस्त तत्वों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित कराकर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। सड़क राजमार्गो पर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली को रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर आकस्मिक चेंकिग की कार्रवाई की जाय।

Next Story