
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- योगी ने बदला प्रोफाइल...
योगी ने बदला प्रोफाइल फोटो तो जमकर हो रही है तारीफ, कोई भावी पीएम तो कोई कह रहा हिन्दू सम्राट और ........

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने फेसबुक व ट्विटर पेज का प्रोफाइल पिक को बदला है। साधारण, सौम्य व सादगी वह हल्की सी मुस्कान लिए योगी की यह तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग खूब सराह रहे हैं और अपने मुख्यमंत्री और गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर के पक्ष में जमकर तारीफ लिख दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग नौकरी की बात तो कुछ भावी पीएम बताते हुए हिन्दू हृदय सम्राट की संज्ञा दे रहे हैं। इस पेज को पसंद करने वालों की संख्या 24 घंटे में 203K कमेंट करने वालों की संख्या 25K से अधिक तथा 956 शेयर है ।
आइए जानें हैं कौन क्या लिख रहा है…
उर्वशी शुक्ला लिखती है कि आदर्श व्यक्तित्व, असाधारण राजनेता, आप सदैव ऐसे ही प्रसन्न रहें। वहीं बब्बर खान लिखते हैं, यही वह चेहरा है जो उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के दिलों पर राज कर रहा है माननीय महाराज योगी आदित्यनाथ जी जिंदाबाद जिंदाबाद
जसवीर सिंह खरवा योगी जी को अपने शब्दों में भारत का सुनहरा भविष्य बताते हुए जय हो महाराज जी लिखते हैं। कृष्ण कुमार लिखते हैं हमारे देश के होने वाले प्रधान मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रणाम।
वही पंडित प्रभु दयाल दुबे योगी सेवक पंडित प्रभु दयाल दुबे सिर्फ योगी बाबा जिंदाबाद योगी आदित्यनाथ जी महाराज जिंदाबाद। योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद योगी बाबा जिंदाबाद बस लिखते हैं।
मंजू पाठक कंडपाल लिखती हैं, आपकी मंद मंद मुस्कान की दिवानी है जनता जितने अच्छे आपके कार्य हैं उतना अच्छा आपका व्यक्तित्व एक सपना सभी भारतीय लोगों का हैं आपको प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होते देखना।
वहीं सतीश यादव प्राथमिक शिक्षक भर्ती कब महाराज जी ? से पूछते हैं।
हितलाल राय आपकी उम्र हमलोगों से 10 साल छोटी है। पर कार्य बहुत महान है।आप हिन्दुत्व के रक्षक हैं।आपको कोटि कोटि नमन।
हिमांशु सिंह राहुल परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज की जय !! ये मुस्कान ही लोगो की जला देती है !! जय हो महाराज जी की
संजय दूबे लिखते हैं कोई जोड़ नहीं है आपका लेकिन मीडिया से भी संवाद कर जनता की समस्याओं को जाना जाए तो बेहतर है आप जैसा ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है जितनी मेहनत आपने कोरोना काल मे किया खुद पॉजिटिव होने के बाद भी आपने मंडल के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर अधिकारियों पर दबाव बना दिया था जिसे बाद में मौतों के आंकड़े में कमी आ गई थी सादर प्रणाम।
स्वधर्म पेज पर लिखते हैं भावी प्रधानमंत्री हिंदू हृदय सम्राट महंत आदित्यनाथ जी महाराज की जय..!!
आनंद कुमार




