लखनऊ

Anudeshak News | योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, अनुदेशक और रसोइयों का मानदेय बढ़ाया

Arun Mishra
26 April 2022 11:37 AM GMT
Anudeshak News | योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, अनुदेशक और रसोइयों का मानदेय बढ़ाया
x
अनुदेशक का मानदेय बढ़ाते हुए 7 हजार रुपये से 9 हजार रुपये कर दिया गया है.

लखनऊ : योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली कैबिनेट बैठक के दौरान 9 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान 9 प्रस्ताव पास हुए. इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव बेसिक शिक्षा के अनुदेशक का मानदेय बढ़ाते हुए 7 हजार रुपये से 9 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं रसोइयों को ड्रेस के लिए 500 रुपये देने का फैसला किया गया. साथ ही रसोइयों के लिए एक बड़ा निर्णय लेते हुए इनका भी मानदेय बढ़ाया गया है. इसे 1500 रुपये से बढ़ा कर 2 हजार कर दिया गया है.

सुरेश खन्ना ने बताया कि अब तक राज्य में एथनॉल चाइना से लिया जाता था लेकिन अब सरकार खुद 10 लाख लीटर एथनॉल का निर्माण करेगी. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल कलेक्‍शन और एंबुलेंस चलाने के लिए निविदा हुई थी. इसके संबंध में अब टाले वसूलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही एक्सप्रेसवे पर अब एंबुलेंस और पेट्रोलिंग के वाहन भी चलेंगे.


Next Story