लखनऊ

Yogi Ki Pathshala Live: योगी की पाठशाला नंबर वन, यूपी में शिक्षा मित्र अनुदेशक बना रहे छात्रों का भविष्य

Shiv Kumar Mishra
23 March 2023 7:33 PM IST
x
योगी की पाठशाला नंबर देश में ही नहीं विश्व में होगी।

Yogi Ki Pathshala Live: उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा सबसे अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहे है। सरकार द्वारा चलाई जा रही निपुण योजना को असली जामा पहनाया जा रहा है। शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद शिक्षा की गुणवत्ता को और अच्छा बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जूते हुए है।

लेकिन शिक्षा मित्र और अनुदेशक अपने मानदेय को लेकर अब बहुत परेशान नजर आ रहा है। इससे अब उनमें अवसाद जैसा माहौल बनता नजर आ रहा है। क्योंकी बीस वर्ष और दस वर्ष सेवा करने के बाद भी अगर उनको भर पेट भोजन सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है तो शिक्षण कार्य कैसे किया जाएगा।

इसको लेकर अभी अनुदेशक और शिक्षा मित्र यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए है। अब शिक्षा मित्र अनुदेशक राज्य सरकार को राजस्थान और ओडिशा की प्रष्ठ भूमि पर काम करने की सलाह दे रहा है। जब पड़ोसी राज्य इस काम को अंजाम दे सकते है तो देश के संबसे बड़े राज्य और सबसे बड़े बजट में क्या संभव नहीं है।

बता दें कि शिक्षा मित्र और अनुदेशक को सरकार अगर खुशखबरी देती है तो पोने दो लाख परिवारों में सीधे सीधे सरकार का दखल हो जाएगा जो लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के सामने खड़ा हो जाएगा। अगर सरकार इस पर गहनता से विचार करती है तो लोकसभा की 80 सीटों पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। हालांकि अनुदेशक शिक्षा मित्र बीजेपी के लिए 2014 से लगातार वोट करता आ रहा है। अगर यह वोट पूरी तरह नाराज हुआ तो समीकरण कुछ ओर हो सकते है। https://www.youtube.com/watch?v=rsp0fHwo8l8

Next Story