
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- ...
#32022_बीपीएड़_भर्ती_को_न्याय_कब , #योग_नही_यह_ढोंग_दिवस_है , ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

आज विश्व योग दिवस है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग दिवस पर देश की संबोधित करते है. उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य रूप से कोरोना पर देश को अभी जाग्रत रहने की बात कही है.
बीपीएड भर्ती संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा है कि सीएम योगीआदित्यनाथ जी 4 साल बीत गए आपको #बीपीएड बेरोजगारों से court में लड़ते हुए कहा कि अब तो रहम करो सरकार हम पाकिस्तानी नही उत्तर प्रदेश की अवाम है. बेरोजगार कर रहे है पुकार बीपीएड भर्ती पूरी कर दे सरकार.
यूपी के बहु प्रतीक्षित युवाओ और 32022_बीपीएड़_भर्ती_को_न्याय_कब तक मिलेगा. उन्होंने कहा है कि योग_नही_यह_ढोंग_दिवस_है. क्योंकि उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने उनके अरमानो पर पानी फेर दिया है.
ये बीपीएड भर्ती पिछले चार साल से कभी सरकार कभी हाईकोर्ट तो अब माननीय उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे है. लेकिन उनको अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है. अब इन बेरोजगार युवाओं का अब सब्र का बाँध टूटता नजर आ रहा है. अब इन्हें उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
बता दें कि आने वाले समय में अगर सरकार ने बीपीएड भर्ती में शामिल युवको को न्याय नहीं मिला तो सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. युवा की नाराजगी सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी. एसे में सरकार को इन युवाओं की ज्यादा परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.




