महराजगंज

मोहर्रम के झंडे और भगवा झंडे को लेकर यूपी के महाराजगंज में हुआ विवाद, दस लोग गिरफ्तार

Special Coverage News
9 Oct 2018 2:23 AM GMT
मोहर्रम के झंडे और भगवा झंडे को लेकर यूपी के महाराजगंज में हुआ विवाद, दस लोग गिरफ्तार
x
अभी सिर्फ हिंदू समुदाय की ओर से तहरीर दी गई है. जिस पर कई संगीन धाराओं में दर्ज कर लिया गया है.मुस्लिम ामुदाय की और से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में दो समुदाय में हुए विवाद में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह विवाद एक झंडे को लेकर हुआ था. जहां एक पक्ष दूसरे पक्ष के झंडे को हटाकर अपना झंडा लगाना चाहता था. देखते ही देखते कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना की जानकारी जैसे इलाकाई पुलिस को लगी मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गांव में तनाव बना हुआ है. घटना के बाद कुछ मुस्लिम युवक पलायन कर गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को महाराजगंज के वारगडवा गांव में मोहर्रम के झंडे को हटाकर भगवा झंडा लगा दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों और से पत्थरवाजी शुरू हो गई पर छह लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

गांव में 65 प्रतिशत हिंदू और 35% में मुसलमान है. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. कई मुस्लिम परिवार के युवक गांव से पलायन कर गए इसका कारण कहीं उनके खिलाफ कोई केस दर्ज न हो जाए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी सिर्फ हिंदू समुदाय की ओर से तहरीर दी गई है. जिस पर कई संगीन धाराओं में दर्ज कर लिया गया है.मुस्लिम ामुदाय की और से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है

Next Story