
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में भीषण सडक...
यूपी में भीषण सडक हादसा, मैनपुरी में बस पलटने से 20 लोंगों की मौके पर मौत, 32 घायल

यूपी के मैनपुरी में डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलट जाने से 20 लोगों की मौत हो गई, बस में सवार अन्य 32 सवारियां भी बुरी तरह जख्मी हो गई है. इतना बड़ा हादसा होते ही हाहाकार मच गया. बस के आसपास लाशे ही लाशे दिख रही थी.
यह बस जयपुर से सवारियां लेकर कन्नौज जा रही थी. मैनपुरी के थाना दन्नाहार के चौकी कीरतपुर क्षेत्र में इटावा मोड़ के पास चालक को नींद की झपकी आने पर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस के पलटते ही हाहकार मच गया. आसपास के लोग जब तक पहुँचते तब तक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. 32 सवारियां बुरी तरह जख्मी थी जिन्हें मैनपुरी , सैफई , कन्नौज के अस्पतालों में भारती किया गया है.
यह हादसा मैनपुरी शहर के थाना दन्नाहार के चौकी कीरतपुर क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बस पलटनेहे पर हुआ. इतना बड़ा हादसा होते ही जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुँच कर राहत और बचाब कार्य में जुटे हुए है.