उत्तर प्रदेश

मैनपुरी लोकसभा से मुलायम के नामांकन में शामिल होने पर दिया शिवपाल ने यह जबाब!

Special Coverage News
31 March 2019 10:41 PM IST
मैनपुरी लोकसभा से मुलायम के नामांकन में शामिल होने पर दिया शिवपाल ने यह जबाब!
x

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सरंक्षक मुलायम सिंह यादव कल मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे. इस पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि कल मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मैं नेताजी से मिलूंगा और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दूंगा. मैं उन्हें अपनी रैलियों के लिए भी आमंत्रित करूंगा.


शिवपाल यादव से जब सवाल पूंछा कि क्या वह कल मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के नामांकन के लिए जाएंग. तो उन्होंने कहा कि अब वहाँ हमारे विरोधी भी होंगे, तो हम वहाँ तो ना जा सकते है. हाँ लेकिन मेरी शुभकामनायें नेताजी के साथ है और उनके खिलाफ मैंने कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा है. उनकी जीत पक्की है.


बता दें कि मुलायम सिंह यादव का यह पहला चुनाव होगा जिसका संचालन अब शिवपाल की जगह कोई और करेगा इससे पहले यह जिम्मेदारी नेताजी हमेशा अपने छोटे भाई शिवपाल यादव को देते थे. अब पहली बार दोनों भाई अलग अलग पार्टी से चुनाव लड़ रहे है.

Next Story