मैनपुरी

यूपी शिक्षामित्र का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, परिवार ही नहीं शिक्षामित्रों में भी छाई खुशी की लहर

Shiv Kumar Mishra
23 Feb 2023 8:42 AM GMT
यूपी शिक्षामित्र का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, परिवार ही नहीं शिक्षामित्रों में भी छाई खुशी की लहर
x
मैनपुरी नगर के यूएस क्लासेस पर एनडीए की तैयारी कर रहे इंटरमीडिएट के छात्र का पहली बार में ही एनडीए में चयन हो...

मैनपुरी नगर के यूएस क्लासेस पर एनडीए की तैयारी कर रहे इंटरमीडिएट के छात्र का पहली बार में ही एनडीए में चयन हो गया। छात्र के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर बधाई दी जा रही है। मंगलवार को नगर के देवपुरा स्थित यूएस क्लासेज पर फ्लाइंग ऑफिसर को सम्मानित किया गया।

घिरोर क्षेत्र के ग्राम बमरौली निवासी आदर्श पुत्र सतेंद्र कुमार इंटरमीडिएट के छात्र हैं और नगर के देवपुरा स्थित यूएस क्लासेस पर पढ़ाई कर रहे हैं। एनडीए की परीक्षा में पहली बार में ही आदर्श का चयन हो गया। मंगलवार को यूएस क्लासेस के डायरेक्टर विक्रम सिंह राठौर ने आदर्श को सम्मानित किया और बधाई दी।

विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श के पिता शिक्षामित्र हैं और मां का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। आदर्श होनहार छात्र है। उसने चौबीस घंटे में 14 घंटे पढ़ाई की। आदर्श ने अपनी सफलता के लिए यूएस क्लासेस के सहयोग के लिए आभार भी जताया। आदर्श की सफलता पर शिक्षक सुधीर चौहान, शिवानी चौहान, रचना चतुर्वेदी, प्रीती राठौर, वैभव राजपूत ने बधाई दी है।

Next Story