
Archived
अब शिवपाल का भाजपा से ऐसा सवाल जिसका नहीं दे सकती जबाब!
शिव कुमार मिश्र
14 Nov 2017 6:13 PM IST

x
मथुरा: अयोध्या और सैफई में भगवान की मूर्ति लगाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव बोले भगवान राम और कृष्ण से हमें बहुत कुछ सीखना है. राम मदिंर का मुद्दा बीजेपी हमेशा बनाती है, पर मंदिर नही बनाती है.
शिवपाल ने यह बात मथुरा में कही, शिवपाल सिंह यादव आज पुरे रौ में दिखे और भाजपा पर बीते कई महीनों बाद हमलावर दिखे तो सपा के लिए सख्त दिखाई दिए. अब शिवपाल के बदले रुख से निकाय चुनाव में सपा मजबूत होती प्रतीत हो रही है.
Next Story




