मऊ

घोसी में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने दिखाया अपना दम, रोड शो में नजर आए सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन

Sonali kesarwani
4 Sept 2023 11:04 AM IST
घोसी में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने दिखाया अपना दम, रोड शो में नजर आए सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन
x

प्रचार के लिये सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन साथ नजर आए

घोसी में आखिरी दिन प्रचार के लिये सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन साथ नजर आए। जिनको देखने के लिये काफी भीड़ जमा हो गई थी।

घोसी उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने अपनी पूरी ताकत दिखा दी। जहां प्रचार करने आए रवि किशन और मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी ली। मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन दलों की एकजुटता के बीच सिर फुटौव्वल होगी, समय का इंतजार करिए। आगे कहा कि जब भी कोई गलत काम करता है तो नाम बदलकर वापस आता है। पूछा कि यह यूपीए थी, फिर नाम बदलकर इंडिया क्यों रखा? वहीं रवि किशन ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के 10 दावेदार हैं।

घोसी में जीत के बाद विकास की गंगा बहेगी

उन्होने आगे कहा कि आने वाले समय में विपक्षी गठबंधन का हाल देखिएगा, सबके मन में प्रधानमंत्री बनने की लालसा है। भाजपा सांसद ने कहा कि घोसी में प्रत्याशी दारा सिंह चौहान चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। यहां पीएम मोदी और सीएम योगी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से आते समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाकर जनता को बताओ कि जीत के बाद घोसी में विकास की गंगा बहेगी। यहां घोसी में कलाकारों के लिए काम उपलब्ध होगा। कहा कि घोसी की जनता विकास के साथ है।

Also Read: घोसी में वोटिंग से पहले ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला, कहा- निश्चिंत रहिए उपचुनाव ईमानदारी से होगा

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story