राष्ट्रीय

अब माया संभालेगी को- ऑडिनेटर पद की कमान

Anamika goel
4 Aug 2018 11:40 AM IST
अब माया संभालेगी को- ऑडिनेटर पद की कमान
x
राष्ट्रीय को-ऑडिनेटर का पद खत्म करने के बाद मायावती ने अब इसका जिम्मा खुद उठाने का निर्णय लिया है .

लखनऊ :राष्ट्रीय को-ऑडिनेटर का पद खत्म करने के बाद अब मंडलीय बैठकों कमान बसपा प्रमुख मायावती ने खुद संभाल ली है .वह अलग अलग मंडलो के पदाधिकारियों

को बुलाकर बैठक ले रही है .मायावती ने शुक्रवार को भी लखनऊ समेत कई मंडलो के पदाधिकारयो के साथ बैठक की और बूथ स्तर तक कमिटियों के गठन के निर्देश

दिए .लोकसभा और मध्य प्रदेश , राजस्थान छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वह लम्बे समय से दिल्ली में है .अन्य दलों से गठबधन को

लेकर भी वह कई दलों के संपर्क में है .यही वजह है कि पिछले दिनों पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय समन्वयक का पद बनाकर यह जिमा वीर सिंह और जय प्रकाश सिंह को सौप दिया

था उनको ही उत्तर प्रदेश में मण्डलीये सम्मेलनों कि जिम्मेदारी सौंपी गए थी . लखनऊ में हुए मण्डलीये सम्मलेन में ही जय प्रकाश के विवादित बायनोके कारण उन्हें पार्टी से

निकल दिया गया .बाद में को- ऑडिनेटर का पद ही खत्म करदिया गया . तब सेवह दिल्ली में ही पदादिकारियो को बुलाकर वही मण्डलीये समीक्षा कर रही है .



Next Story