मेरठ

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता, ADG ZONE मेरठ ने उठाए ये बड़े कदम

Special Coverage News
3 Dec 2019 8:04 AM GMT
महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता, ADG ZONE मेरठ ने उठाए ये बड़े कदम
x
ADG ZONE मेरठ प्रशांत कुमार ने महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात

हैदराबाद में लेडी डाक्टर की रेप के बाद जहां पूरे देश में लोगों में गुस्सा है, वहीं महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने कई अहम कदम उठाए हैं. इसी क्रम में आज मंगलवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर 12.30 बजे से साढे तीन बजे तक कालेज/स्कूलों के आस-पास बृहद रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा. ताकि महिलाओं से छेड़खानी करने वाले तत्वों में खौफ पैदा हो सके.

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे जोन के पुलिस प्रमुखों को इस आशय के निर्देश दिए हैं. तीन घंटे के इस अभियान में सभी जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन अभियान चलाकर चैकिंग कराएंगे. जिले के पुलिस प्रमुख स्वयं इस अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे.

निर्देश में कहा गया है कि इस अभियान के दौरान इस प्रकार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना की बढोत्तरी हो. ताकि किसी भी तरह की महिलाओं के साथ अनहोनी न हो. उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हमेशा जबाब देह रही है और रहेगी.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story