
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेरठ
- /
- कलयुगी बाप ने की अपनी...
कलयुगी बाप ने की अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में शुक्रवार रात को एक कलयुगी बाप ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनो बच्चियों की उम्र 5 वर्ष और 7 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अनूपनगर फाजलपुर अम्बेडकर धर्मशाला के पास रहने वाले अरुण कुमार पुत्र तारा सिंह जाटव का अपनी पत्नी नीतू से काफी समय से विवाद चल रहा था इस विवाद के कारण निशु कुछ दिन पहले अपने पति अरुण को फाजलपुर छोड़कर दोनो बेटियों के साथ अपने मायके जानी में जाकर रहने लगी।
दिनांक 13- अगस्त 2021 को अरुण अपनी ससुराल जानी गया तथा वहां से भी लड़ झगड़ कर अपनी 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि एवं 4 वर्षीय पुत्री नैना को लेकर अपने घर फाजलपुर अनूप नगर कंकरखेड़ा क्षेत्र में आ गया। बताया गया कि 13 -अगस्त - 2021 को रात्रि करीब 10:00 बजे उसने अपनी दोनों पुत्रियों की गला घोंटकर हत्या करके फरार हो गया।
मासूमों की हत्या की सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर, क्षेत्राधिकारी दौराला आशीष कुमार शर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानी से मासूम बच्चियों की मां निशु और उसके परिजनों को बुलवाया तथा घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया।
मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। पुलिस ने दोनों बच्चियों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फरार पिता अरुण की तलाश की जा रही है।