मेरठ

मेरठ ज़ोन में अपराधियों में दहशत, इनामी हवा सिंह की निकली हवा बोला एसपी साहब हमें गिरफ्तार कर लो

Special Coverage News
27 July 2019 8:06 AM GMT
मेरठ ज़ोन में अपराधियों में दहशत, इनामी हवा सिंह की निकली हवा बोला एसपी साहब हमें गिरफ्तार कर लो
x

मेरठ जोन में कानून का डर अपराधियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है। बदमाशों पर पुलिस भारी पड़ती नजर आ रही है। लगातार हो रहे क्रेकडाउन से बदमाश दशहत में है। मुठभेड़ से बचने के लिए फरार अपराधी अब खुद जाकर थानों में सरेंडर कर रहे हैं। बागपत में प्रवीण हत्याकांड के आरोपी ने एसपी बागपत के समक्ष सरेंडर कर दिया। बीते दस दिन में पुलिस के समक्ष सरेंडर किए जाने की तीसरी वारदात है।

क्या था मामला

पांच जून को बाबली गांव के पट्टी देशू निवासी प्रवीण और सचिन भट्टे से काम कर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे। गोली लगने से प्रवीण की मौत हो गई थी और सचिव घायल हो गया था। इस मामले में बावली गांव के निशांत उर्फ हवा सिंह को नामजद किया गया और तभी से वह फरार चल रहा था। दो दिन पहले खेकड़ा पुलिस से मुठभेड़ में संदीप सांसी ढेर हो गया था। अगले दिन उसके दो साथी धरे गए थे। दोनों गोली लगने से घायल हो गए थे।




इसका नतीजा यह रहा कि हवा सिंह को मुठभेड़ का डर सताने लगा। उसकी रातों की नींद उड़ गई। इसके बाद शुक्रवार को वह अपने परिजनों से साथ एसपी बागपत शैलेंद्र पांडेय के पास जा पहुंचा और बोला कि सर मैं हत्याभियुक्त हवा सिंह हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो। एसपी पांडेय ने तुरंत कोतवाली पुलिस को फोन कर बुलाया और हवा सिंह को जेल की हवा खिला दी।

बता दें कि बीते सप्ताह सहारनपुर के थाना कुतुबशेर में गैंगस्टर चीका और गैंगस्टर अजीम ने थानाध्यक्ष के कक्ष में पहुंच कर सरेंडर कर दिया था। दो दिन पर मोनू उर्फ इमरान ने मेरठ में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। बवाल के मामले में 16 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी थी और 13 अभी फरार है। मोनू थानाध्यक्ष के सामने अपनी बेल्ट उतारी और पानी की बोतल लेकर खुद ही हवालात में चला गया

बागपत पुलिस से बदमाशों में दहशत का माहौल के चलते ₹25 हजार के इनामी बदमाश हवा सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर। कोतवाली बडौत इलाके के बावली गांव 5 जून'19 को हुए प्रवीण हत्याकांड का मुख्य आरोपी हवा सिंह है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story