मुरादाबाद

Train Derail : मुरादाबाद में काशीपुर पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतरे

Arun Mishra
23 Dec 2019 3:25 PM IST
Train Derail : मुरादाबाद में काशीपुर पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतरे
x
घटना से रेल मंडल मुख्यालय पर हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार की सुबह हादसा हो गया। काशीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। घटना से रेल मंडल मुख्यालय पर हड़कंप मच गया।

सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे काशीपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर सात पर ले जाया जा रहा था। तभी शंटिंग के दौरान यार्ड में ट्रेन डिरेल हो गई। ट्रेन के इंजन से तीसरा व चौथा कोच पटरी से उतर गया। घटना की सूचना से रेल मंडल हड़कंप मच गया। मौके पर रेल अफसर पहुंच गए। घटनास्थल पास होने से पटरी से उतरे कोचों को उठाने का काम शुरू कर दिया गया।

सुबह सात बजे तक एक कोच को पटरी पर चढ़ा लिया गया। जबकि एक कोच टेढ़ा था। हादसे से बिजली का पोल गिर गया।घटना के चलते फिलहाल रेल संचालन रोक दिया गया।

Next Story