मुरादाबाद

इस हाइवे के शुरू होते ही इन दो राज्यों के बीच की दूरी होगी कम, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Shiv Kumar Mishra
1 Nov 2022 1:23 PM GMT
इस हाइवे के शुरू होते ही इन दो राज्यों के बीच की दूरी होगी कम, इन जिलों को मिलेगा लाभ
x

भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इन दो राज्यों को जोड़ते हुए NH-734 के मुरादाबाद - ठाकुरवाड़ा - काशीपुर खंड के (मुरादाबाद और अमरोहा जिले के मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास सहित) सुधार और उन्नयन कार्य को EPC मोड के तहत 1841.92 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि 33.724 किमी लंबाई के (Flexible pavement सहित) मार्ग का यह सुधार कार्य 2 वर्षं की अवधि में पूरा किया जाएगा। मुरादाबाद बाईपास कॉरिडोर NH-734 यानी मुरादाबाद-काशीपुर महामार्ग से जोड़ने पर यात्रा का समय काफी कम होगा। दिल्ली से मेरठ, बरेली और मुरादाबाद के लिए यातायात सुचारू और सुगम होगी और यह आगे रामनगर के माध्यम से जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ जाएगा।

बता दें काशीपुर से मुरादाबाद के बीच बनने वाले एनएच के लिए कुल 195.9735 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। इसके लिए काशीपुर में तकरीबन आधा दर्जन गांवों बाबरखेड़ा, भगवंतपुर, फिरोजपुर, कंचनारगाजी, कुंडा, लालपुर, मानपुर, लक्ष्मीपुर लक्षी में भूमि अधिग्रहरण किया जाना है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है।

Next Story