
Archived
दिल्ली लखनऊ हाईवे पर हादसे के बाद पुलिस चौकी पहुंचा घोड़ा
शिव कुमार मिश्र
5 Feb 2018 2:28 PM IST

x
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुराने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर रेलवे स्टेशन से ठीक पहले एक तेज़ रफ़्तार घोड़ा अचानक सामने आई स्कूटी को देखकर रुक नही पाया, और हादसे में स्कूटी सवार युवती घायल हो गई,
हादसे के बाद मामला रेल चौकी पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करवा दिया। थोड़ी देर पहले तक आपस में उलझ रहे लोग चौकी इंचार्ज के हस्तक्षेप के बाद हँसी ख़ुशी आपस मे समझौता कर चले गये।
फ़िलहाल काफ़ी देर तक पुलिस चौकी के गेट पर बंधा घोड़ा देखकर वहां से गुज़ारने वाले ये सौचने लगे कि क्या अब पुलिस वाहनो के साथ-साथ घोड़े के भी कागज़ात देख रही है।
Next Story




