
Archived
मानवीय सरकार का संवेदन हींन चेहरा, इस बुजुर्ग को अस्पताल बाले इस हाल में छोड़ गये
शिव कुमार मिश्र
22 Feb 2018 3:11 PM IST

x
यह घटना मुरादाबाद जिले की है, जहाँ ये एक बुज़ुर्ग आज सुबह से लाजपत नगर पुलिस चौकी के पीछे कॉलोनी में कमरूद्दीन वकील साहब के घर के आगे बैठें हैं. बीमार हैं, हाथ मे दवाई देने वाली ड्रिप भी लगी हुई है. कुछ खा पी भी नही रहे हैं.
अपना नाम इस्माईल उम्र 68 वर्ष बता रहे हैं. अपना पता चन्दौसी का बता रहे हैं, बोल रहे हैं अस्पताल में भर्ती था, आज सुबह अस्पताल वालो ने रिक्शा में बैठकर यहां छुड़वा दिया है.आस पास के लोगो ने डायल 108 पर कॉल की थी, लेकिन एम्बुलेंस दो घंटे बाद भी नही आई है.
क्रप्या इन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराने का कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी प्रयास कर लें, तो इनकी जान बच जाएगी. इनकी मानवीय संवेदना के तहत इनको इलाज की अत्यंत आवश्यकता है.
Next Story




