
Archived
मायावती को चुनाव हराने वाले सांसद अख्तर हुसैन का निधन
शिव कुमार मिश्र
25 Nov 2017 1:15 PM IST

x
शामली: कैराना के पूर्व सांसद अख्तर हसन का निधन हो गया. लम्बी बीमारी के बाद उनका दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. कैराना में यह खबर पहुंचते ही शोक का माहौल बन गया.
पूर्व सांसद अख्तर हसन कैराना कस्बे के निवासी थे. पूर्व सांसद अख्तर हसन के पौत्र नाहिद हसन कैराना से विधायक हैं. इन्होने ही सन 1984 में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लोकसभा चुनाव हराकर कैराना से सांसद बने थे.
Next Story