मुजफ्फरनगर : ADG प्रशांत कुमार ने हेलिकॉप्टर से कावड़ियों पर बरसाए फूल
इस दौरान साथ में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, कमिश्नर सहारनपुर, मुजफरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे.

मुजफ्फरनगर : एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार मुजफ्फरनगर कांवड़ महोत्सव में पहुंचे. जहां पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर उतरा जहां अधिकारियों ने स्वागत किया. जिसके बाद एडीजी ने दिशा निर्देश भी दिए. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि काँवड़ यात्रा सकुशल होगी. यूपी पुलिस हर परेशानी से निपटने को तैयार है.
जिसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने हेलीकॉप्टर में बैठकर ह्र्दयस्थली शिव चौक पर भोले के भक्तों (कांवड़ियों) पर गुलाब के फूल बरसाए. कावड़ियों का हार्दिक अभिनन्द स्वागत भी किया. पूरे उत्तरांचल बॉर्डर से यूपी बॉर्डर तक कावड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए गए.
साथ में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, कमिश्नर सहारनपुर, मुजफरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे. कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. यूपी पुलिस कांवड़ियों के स्वागत का भी विशेष इंतजाम कर रही है.
ADG मेरठ जोन प्रशांत कुमार मुजफ्फरनगर कांवड़ महोत्सव में पहुंचे. जहां एडीजी ने कहा कि काँवड़ यात्रा सकुशल होगी. @Uppolice हर परेशानी से निपटने को तैयार है. एडीजी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर ह्र्दयस्थली शिव चौक पर भोले के भक्तों (कांवड़ियों) पर गुलाब के फूल बरसाए. @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/Du8MKelorz
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) July 26, 2019
पवन अग्रवाल की रिपोर्ट