मुज्जफरनगर

मुजफ्फरपुर हादसे के बाद प्रमुख सचिव का शामली जिला अस्पताल मैं औचक निरीक्षण

Special Coverage News
19 Jun 2019 11:58 PM IST
मुजफ्फरपुर हादसे के बाद प्रमुख सचिव का शामली जिला अस्पताल मैं औचक निरीक्षण
x

शामली: मुजफ्फरपुर हादसे के बाद प्रमुख सचिव का शामली जिला अस्पताल मैं औचक निरीक्षण. लखनऊ से पहुंचे प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद शामली पहुंचे हैं.जहाँ पर प्रमुख सचिव अमित मोहन ने जिला अस्पताल सहित तहसील परिसर, जिला कलक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया है. बिहार के मुजफ्फरपुर घटना के बाद प्रमुख सचिव ने शामली जिला अस्पताल में व्यवस्थाओ का जायजा लिया और जिला अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की.और अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर मरीजों का पक्ष जाना. जिसके बाद प्रमुख सचिव ने शामली के तमाम सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.और विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने व सरकारी महकमों में अव्यवस्थाओं को समाप्त करने की हिदायत दी.औचक निरीक्षण के दौरान शामली डीएम अखिलेश सिंह , सहारनपुर कमिश्नर व डीआईजी अपने अमले जमले के साथ शामिल रहे.शाम तीन बजे कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अखिलेश सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करेंगे.

Next Story