मुज्जफरनगर

अमित गर्ग बने लायंस क्लब उन्नति के अध्यक्ष

Special Coverage News
20 July 2019 7:44 PM IST
अमित गर्ग बने लायंस क्लब उन्नति के अध्यक्ष
x
कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमजेएफ लॉयन विनय मित्तल ने किया व मुख्य अतिथि के रुप में एमजेएफ लॉयन संजीवा कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर स्थानीय रुड़की रोड स्थित एक होटल में लायंस क्लब उन्नति का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमजेएफ लॉयन विनय मित्तल ने किया व मुख्य अतिथि के रुप में एमजेएफ लॉयन संजीवा कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। एम जे एफ लॉयन गौरव गर्ग, वी जी डी लायन विनय शर्मा ,पीजीडी लायन अरविंद संगल ,पीजीडी , लायन रजनीश अग्रवाल, पीआरओ तथा लायन अशोक मित्तल ,जोन चेयरमैन की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सत्र 2019 -20 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई एवं शपथ दिलवाई गई।

नई कार्यकारिणी में अमित गर्ग को अध्यक्ष, डॉ विवेक को, सचिव व राहुल माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ दिलवाई गई। उपाध्यक्ष पद के लिए रेनू गुप्ता, राकेश गर्ग एवं अतुल एरन को शपथ दिलवाई गई। सीए मनीष बंसल को सह सचिव पद के लिए शपथ दिलवाई गई। अजय अग्रवाल सी ए को क्लब एडमिनस्ट्रेटर के लिए चुना गया।

मेंबरशिप कमेटी अध्यक्ष अनिल कंसल की संस्तुति पर 9 नए सदस्यों- प्रसून अग्रवाल, विशाल सिंघल, अभय गुप्ता, शशांक जैन, दीप अग्रवाल, राजेश जैन, नरेंद्र गोयल, शिवम अग्रवाल व संजय शर्मा को सदस्यता ग्रहण कराई गई।

हिमांशु गुप्ता को पी. आर .ओ, अभिनव कुछल को टेल टेमर व सचिन गोयल को टेल ट्विस्टर के लिए चुना गया।

निदेशक पद के लिए आलोक गुप्ता पीयूष अग्रवाल पंकज अग्रवाल निखिल मित्तल व अंजु गोयल को चुना गयाl कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष रीना अग्रवाल एमजेएफ के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब की विभिन्न शाखाओं से आए अतिथि भी उपस्थित रहे।

पवन अग्रवाल की रिपोर्ट

Next Story