Begin typing your search...

वरिष्ठ भाकियू नेता चन्द्रपाल फौजी का निधन, शोक में डूबे लोग

चन्द्रपाल फौजी का आज दोपहर अपने भतीजे के सगाई समारोह के दौरान अचानक हार्टअटैक के कारण निधन हो गया.

वरिष्ठ भाकियू नेता चन्द्रपाल फौजी का निधन, शोक में डूबे लोग
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता चन्द्रपाल फौजी का आज दोपहर अपने भतीजे के सगाई समारोह के दौरान अचानक हार्टअटैक के कारण निधन हो गया। उनके निधन के कारण पूरी भाकियू में शोक की लहर दौड गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता चन्द्रपाल फौजी के भतीजे का आज दोपहर मेरठ रोड स्थित एक होटल में सगाई कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत सहित अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान चन्द्रपाल फौजी को दिल का दौरा पडा और वह नीचे गिर पडे। उनके अचानक नीचे गिरते ही लोग उनकी तरफ दौडे। चन्द्रपाल फौजी को सरकुलर रोड स्थित एक नर्सिंग होम पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चन्द्रपाल फौजी के निधन का समाचार पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैला। जिले के चंद कद्दावर और दबंग नेताआें में शुमार चन्द्रपाल फौजी भाकियू संस्थापक बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के जमाने से ही प्रभावशाली किसान नेता रहे। वह ऐसे नेताओं में शुमार थे, जो किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे सरकारी मशीनरी से टकराने का दम रखते थे।

शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Special Coverage News
Next Story
Share it