अमन एकता हरियाली यात्रा के मौके पर सभा का आयोजन, स्वामी चिदानन्द सरस्वती और महमूद मदनी ने लगाए पौधे
जमीयत उलमा-ए-हिन्द व परमार्थ निकेतन के तत्वावधान में जमीयत यूथ क्लब एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सौजन्य से अमन एकता हरियाली यात्रा का आयोजन ग्राम नगला राई के जामिया अल हिदाया में आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर : जमीयत उलमा-ए-हिन्द व परमार्थ निकेतन के तत्वावधान में जमीयत यूथ क्लब एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सौजन्य से अमन एकता हरियाली यात्रा का आयोजन ग्राम नगला राई के जामिया अल हिदाया में आयोजन किया गया।
चरथावल के गांव नगला राई में आयोजित अमन एकता हरियाली यात्रा के मौके पर महमूद असद मदनी ने कहा कि इंसान को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन,पानी व सफाई तीनो जरूरी है इनके बिना इंसान का जीना मुश्किल है ऑक्सीजन लेने के लिए हर एक इंसान को पेड़ लगाकर उसकी परवरिश करने का संकल्प लेना होगा।पेड़ से इंसान ही नही,पशु पक्षियों व फसलों को भी ऑक्सीजन मिलती है इसलिए सभी लोग पेड़ काटने के बजाए अपने खेत खेतों की मेढो पर पेड़ लगाए। उन्होंने हाथ उठवाकर सभी से संकल्प लिया कि प्रत्येक व्यक्ति ग्यारह पौधारोपण कर उसकी हिफाजत करेगा।
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि वायु है तो आयु है इसलिए दिलो की कड़वाहट को घोलने के लिए हरे-भरे पौधे लगाए ताकि दिलो में भी मोहब्बत का झंडा फहरता रहे परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वतन की शान्ति के लिए पूरे विश्व मे एकता का संदेश देना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है ।पीर व फकीर वही बनता है जो पूरी कायनात के लिए जीता है।इसलिए पेड़ भी हमारे लिए पीर है।इसलिए हम सब को पर्यावरण की शुद्धि व अमन के लिए संकल्प लेकर एकता के पेड़ लगाने होंगे।ऐसा न करने पर एक समय ऐसा आएगा कि पर्यावरण दूषित होने के कारण बच्चो को स्कूल में मॉस्क पहनकर जाना पड़ेगा ।
स्वामी चिदानन्द ने कहा कि अगर वतन में अमन के फूल खिलाने है तो हरियाली अर्थात हरि व अली के लोगो को एक साथ आगे आकर सब के दिलो में मोहब्बत के पेड़ लगाने होंगे।हमें यह पैगाम मन्दिर ,मस्जिद व धार्मिक स्थलों से देना होगा।इससे पूर्व मदरसे में पौधा रोपण कर देश मे अमन व पर्यावरण का संदेश दिया गया उन्होंने चरथावल वालो से हाथ उठवाकर संकल्प लिया कि हम क्षेत्र में एकता व अमन कायम रखेगे।
पवन अग्रवाल की रिपोर्ट