Archived

आखिर कांग्रेस का हाथ किसके साथ?

आखिर कांग्रेस का हाथ किसके साथ?
x
आगामी 26 नवम्बर को द्वितीय चरण में जनपद मुज़फ्फरनगर में निकाय चुनाव होने जा रहे है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 7 नवम्बर तक पूर्ण हो चुकी है, बता दें खतौली में अध्यक्ष पद के लिए कुल 25 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिनमें से 5 महिला प्रत्याशी पार्टी सेंबल पर चुनाव लड़ रही हैं। इनमें से किस प्रत्याशी की खतौली में सरकार बनेगी यह तो भविष्य के ही गर्भ है, लेकिन हर एक प्रत्याशी अपनी जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।
निकाय चुनाव में एक तरफ जहाँ चुनाव का विगुल बज चुका है तो एक तरफ पार्टियों के टिकट बटवारें को लेकर अपनी अपनी पार्टी के कुछ ऐसे कार्यकर्ता ही बाघी हो गए है जिन्होंने अपने अपने लिए पार्टी सिम्बल की तमन्ना रखी थी।
ऐसा ही हाल खतौली में देखने को मिला है
कांग्रेस के टिकट बटवारें को लेकर यह अटकले बनी है कि आखिर कांग्रेस का हाथ किसके साथ है। यहाँ अनीस फातिमा निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है और जो अपने आप को कांग्रेस के सिम्बल का दावा करके आगे की रणनीति बना रही हैं। तो वही बसपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाली मोबिना बेगम को कांग्रेस के सिम्बल का प्रत्याशी बताया प्रत्याशी मोबिना बेगम के पति हाजी इकबाल कहते है कि उनका पहले लिस्ट में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया हुआ था। लेकिन नामांकन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नानू मिया सिम्बल लेकर हीं गायब हो गए। जिस कारण वे सिम्बल चुनाव कार्यलय में जमा नही कर पाए वही दूसरी तरफ हाजी इजहार ने अपने विपक्षियों को भाजपा के सपोर्टर बताते हुए गंभीर आरोप लगाए और कहा कि हाजी इकबाल के साथ कांग्रेस का चोला पहन वे सभी कांग्रेस पार्टी को बदनाम कर रहे है। उधर हाजी इजहार को हाजी इकबाल ने शहर का गुंडा तक कह डाला।
बहर हाल दोनों की जंग में जनता को अभी ये नही पता लग पाया कि आखिर कांग्रेस का हाथ सही मायनों में किसके हाथ मे है। रिजल्ट चाहे जो भी हो ये तो तय है कि अगले पांच वर्षों तक खतौली में महिला की ही सरकार रहेगी।
Next Story