मुज्जफरनगर

कोहरे के चलते एलपीजी सिलेंडर से भरी एक गाड़ी की चार गाड़ियां से आपस में टक्कर, बड़ा हादसा टाला

Shiv Kumar Mishra
18 Jan 2026 10:16 PM IST
कोहरे के चलते एलपीजी सिलेंडर से भरी एक गाड़ी की चार गाड़ियां से आपस में टक्कर, बड़ा हादसा टाला
x

शामली अमर राठी

कोहरे के चलते एलपीजी सिलेंडर से भरी एक गाड़ी की चार गाड़ियां से आपस में टक्कर, बड़ा हादसा टाला. जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे मार्ग पर घने कोहरे के चलते चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में एक पिकअप गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि घायल चालक की गाड़ी में भारत गैस एजेंसी के दर्जनों सिलेंडर रखे हुए थे।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की बलवा चौकी के पास हुई। सुबह घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर एक गाड़ी खराब हो गई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकराती चली गईं। टक्कर में एक कार, एक डीसीएम, एक पिकअप और एक ट्रक शामिल थे।

पिकअप गाड़ी में भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर भरे हुए थे। हालांकि, गाड़ियां पलटी नहीं, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सका। अधिकतर गाड़ियों को नुकसान हुआ है, और पिकअप चालक की हालत गंभीर है, जिसे शामली से मेरठ के हाई सेंटर रेफर किया गया है।

घायल चालक की पहचान बागपत जनपद के असर निवासी इमरान के रूप में हुई है। वह सुबह शामली की भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर बागपत के आसारा गांव के लिए रवाना हुआ था। भारत गैस एजेंसी के इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ और उनके चालक इमरान की हालत गंभीर है।

Next Story