मुज्जफरनगर

जनमत उलेमा ए हिन्द के द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाया गया निशुल्क कांवड़ मेडिकल कैम्प

Special Coverage News
27 July 2019 8:47 PM IST
जनमत उलेमा ए हिन्द के द्वारा शिव भक्तों के लिए लगाया गया निशुल्क कांवड़ मेडिकल कैम्प
x
जनमत उलेमा हिन्द व ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रुप से एक मेडिकल केम्प भोले के भक्तों कावड़ियों के लिए लगाया जिसमे कावड़ियों को पूरा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

मुजफ्फरनगर : इस वक्त कावड मेला पूरे जोश में चल रहा है,शिव भक्त अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे है,शिवभक्तों की सेवा में मुस्लिम समाज भी पीछे नही रह रहा है ,मुस्लिम समाज भी हिन्दू समाज के साथ कंधे आए कंधा मिलाकर शिवभक्तों की सेवा कर रहे है।

इसी क्रम में सुजड़ू चुंगी स्थित आईटीआई कॉलेज के बाहर जनमत उलेमा हिन्द व ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रुप से एक मेडिकल केम्प भोले के भक्तों कावड़ियों के लिए लगाया जिसमे कावड़ियों को पूरा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

मेडिकल केम्प का उदघाटन डॉ सुभाष चंद शर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रहे आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा पद्ति बोर्ड के चेयरमैन श्री सुभाष चंद शर्मा वही उधोगपति समाजसेवी अशोक अग्रवाल, असद फारूकी,संजय मित्तल,कोंग्रेस नेता अकील राणा,फैजुलरह्मान,डॉ जैदी आदि समाजसेवी लोग मौजूद रहे वही मेडिकल केम्प में चिकित्सा सुविधा ले रहे कावड़ियों ने शिविर की जमकर प्रशंसा की.

पवन अग्रवाल की रिपोर्ट

Next Story