मुज्जफरनगर

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के द्वारा लगाया गया कांवड़ शिविर

Special Coverage News
26 July 2019 6:27 PM IST
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के द्वारा लगाया गया कांवड़ शिविर
x
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल पिछले 20 वर्षों से शिव भक्तों के लिए अहलियाबाई चोक स्तिथ चर्च मार्किट में लगातार कावड शिविर लगाता आ रहा है।

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल पिछले 20 वर्षों से शिव भक्तों के लिए अहलियाबाई चोक स्तिथ चर्च मार्किट में लगातार कावड शिविर लगाता आ रहा है। आज इसी क्रम को जारी रखने के लिए व्यापार मंडल की तरफ से कावड शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व नगरपालिका चैयरमेन अंजू अग्रवाल ने किया।

इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य सुदर्शन बेदी भी मौजूद रहे। वहीं इस कावड शिविर दौरान शिवभक्तों को प्रसाद के रूप में हलवे का वितरण किया गया। इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हम यहां पर लगातार 20 वर्षो से यह कावड शिविर लगाते आ रहे है ओर हमारे यहां आने वाले सभी शिवभक्तों को हर तरीखे से सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

इसी के साथ साथ शिव भक्तों को रात्रि में विश्राम करने के लिए एक अच्छी सुविधा उपलब्ध रहती है। आज हमारे यहां जो मुख्य अतिथि थे,उनके द्वारा इस कावड शिविर का शुभारंभ किया गया है।

पवन अग्रवाल की रिपोर्ट

Next Story