
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में कांवड़...
मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने के बाद हंगामा, गुस्साए कांवड़ियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर (जितेंद्र राठी) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पुरकाजी कस्बे में कावड़ मार्ग पर सोमवार को समय हंगामा खड़ा हो गया जब मुस्लिम समुदाय के युवक ने एक कावड़ पर थूक दिया। जिसके बाद कावड़ियों ने इक्कट्ठा होकर जमकर हंगामा किया इस दौरान गुसाए शिवभक्त कावड़ियों ने सड़क की एक साइड पर जाम लगाकर एक घर में भी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की लेकिन सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद कावड़ियों को शांत कराया और हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगाकर उनकी कावड़ को आगे के लिए रवाना किया।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक उस्मान के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आरोपी को मुक़बाधिर बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस साइलेंट लैंग्वेज वाले इंटरसेप्ट की सहायता लेने की बात कर रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा 101 लीटर गंगाजल की कावड़ और उसकी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से 25 जून को पैदल चले थे जो आज जनपद के पुरकाजी कस्बे में पहुंचे थे जहां इन शिव भक्त कांवड़ियों की कावड़ पर उस्मान नाम के युवक ने थूक दिया था।
बरहाल शाम के समय जब इन पीडीत कावड़ियों की टोली पुरकाजी से चलकर नगर में स्थित शिव चौक पर पहुंची तो एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन कावड़ियों की टोली से बातचीत कर वीडियो कॉल के द्वारा सलाखों के पीछे बंद आरोपी उस्मान से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई तब जाकर कहीं ये शिवभक्त कावड़िए संतुष्ठ हुए।
जिसकी जानकारी देते हुए जहाँ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी में महिला कावड़िया द्वारा अपनी कावड़ रखकर विश्राम किया जा रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा उस कावड़ को थूक कर खंडित करने की घटना पुलिस के संज्ञान मैं आई थी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया और जो कावड़िये थे उनसे बातचीत करके और जो सोसाइटी के लोग हैं उनसे बातचीत करके पुनः हरिद्वार से पवित्र कावड़ मंगवाई गई और उनको सुपुर्द की गई पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसका नाम उस्मान पुत्र घसीटा निवासी पुरकाजी है और इस मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए इस अभियुक्त को माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत करेगी अभी इसमें पूछताछ की जा रही है लेकिन प्रथमद्रष्टया यही पता चला है की ये मूकबधिर है इसमें साइलेंट लेंग्वेज वाले इंटरसेप्ट होते हैं उनकी सहायता लेकर गंभीरता से डिटेल में पूछताछ की जा रही है जो भी इसमें मनसा होगी उसके अनुरूप सुसंगत धाराओं तरमीम करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके संबंध में भी जानकारी की जा रही है जो भी फरदर डिटेल होगी आपको अवगत करा दी जाएगी अभी फिलहाल कावड़ उनको पवित्र करके दे दी गई है वह अपने गन्तव्य स्थान की ओर बढ़ गई है और मैं आपके माध्यम से यह भी कहना चाहता हूं जनपद मुजफ्फरनगर की जनता से की जो शिव भक्त कावड़ के पवित्र महीने में अपनी कावड़ लेकर आते हैं और कंधों पर कई सैकड़ो लीटर पानी अपने कंधों पर उठाते हैं उनकी भावनाओं का सम्मान करें और उनको अधिक से अधिक सहयोग करें प्रशासन भी सभी शिव भक्तों जो कावड़िया यात्रा है उसको सुगम और सुरक्षित बनाने में कटिबद्ध है और जनता से भी अपील है उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।
तो वही पीडीत शिवभक्त भोली मुस्कान की माने तो हम कावड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे थे पुरकाजी में हमारी कावड़ खंडित हुई दूसरे समुदाय के लड़के ने थूक दिया था वहां विश्राम नहीं कर रहे थे चल रहे थे वहां रुक कर अपना मुंह धो रही थी भाई की कावड़ थी साथ ही थे ये जिनकी कावड़ पर थूका है 101 लीटर की कावड़ थी फिर हमने बुलाया एक सर थे वहां पर उन सर ने बोला आगे चले जाओ गंगाजल डालकर अपने मन की श्रद्धा है उन्होंने हमें अलग-अलग तरह की बातें बता दी सर हम तो यह कह रहे हैं कि आगे हमारा और भी भाईचारा और बहने आ रही हैं हमारी हम यह चाहते हैं कि जैसा हमारे साथ हुआ ऐसा उनके साथ नहीं होना चाहिए कावड़ फिर दोबारा लेकर आए हरिद्वार से हां मुजफ्फरनगर पुलिस ने माफी भी मंगवाई है हां जी प्रशासन भी अच्छा काम कर रहा है कोई सर थे उनको हमने बुलाया था उन्होंने हमें भगा दिया हम कावड़ लेकर दिल्ली जा रहे हैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है।