Begin typing your search...
आप की जन अधिकार यात्रा पहुंची मुजफ्फरनगर

जितेंद्र राठी
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई जन अधिकार यात्रा रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंची. जंहा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह जन अधिकार यात्रा पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, किसानों के बकाया गन्ना भुगतान और किसानों के 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बदलने और शिक्षा मित्रों की समस्याओं जैसे मुद्दों को लेकर शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि यह जन अधिकार यात्रा धीरे धीरे चलते हुए नॉएडा पहुंचेगी. जहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल संबोधित करेगें. केंद्र और प्रदेश की सरकार से युवा और किसान हाय हाय कर रहा है. किसान को गन्ना का भुगतान तो युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है.
Next Story